पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोले- उदार लोकतांत्रिक संस्थाओं को करनी चाहिए संविधान की रक्षा

देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरुद्ध छिड़े संग्राम के बीच रविवार को कहा कि भारत में उदार लोकतंत्र की संस्थाओं को मजबूत करने और उनके द्वारा संविधान की दृढ़तापूर्वक रक्षा किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा लोगों ने हाल में देश को याद दिलाया कि देश की आजादी प्रबुद्ध नागरिकों के हाथ में सुरक्षित है और वह भी तब जब यह सबके लिए समान रूप से हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार की किताब ‘ह्यूमन डिगनिटी- अ परपज इन परपेच्युटी’ के विमोचन कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि हमारे उदार एवं उन्मुक्त लोकतंत्र की संस्थाओं की कई मौकों पर परीक्षा ली गई, जब मौलिक स्वतंत्रताएं जोखिम में थी। उन्होंने कहा कि वर्षों तक विकसित इन संस्थानों को मजबूत करने और उन्हें संविधान की रक्षा में लगाए रखने की जरूरत है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वास्तव में आजादी का विचार हमारे लोगों के जीवन में तभी आकार ले सकता है, जब कानून के तहत वे सभी समान नागरिक की तरह जिएं। उनकी यह टिप्पणी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ तेज होते विरोध और केरल सरकार के सीएए के खिलाफ उच्चतम न्यायालय चले जाने के बीच आई है।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
जीवन का हर पल जो सिखाए उसे मन से सीखो, कोई परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं हो सकती -परीक्षा पे चर्चा में बच्चों से रुबरु हुए पीएम मोदी
Image
हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 6 मार्च तक गिरफ्तारी पर रोक
Image
SBI बैंक के ATM कार्ड से पैसे निकालने के नियम:
Image
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब शांति का माहौल है। हालांकि इन इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। लोगों की जिंदगी पटरी पर आने के साथ ही उनका दर्द भी सामने आ  रहा है।
Image